दिव्य भवय नव्य मंदिर श्री राम जन्म भूमि प्रांगण में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बहु प्रतीक्षित पल का भारतीय विद्या मंदिर किचलू नगर परिवार अत्यंत उत्साह पूर्ण वातावरण में साक्षी बना। विद्यालय प्रांगण प्रातः कालीन सभा से ही संपूर्ण राममय राम धुन में रचा बसा दिखा।साथ ही लोगों ने मस्तक पर धार्मिक ,आध्यात्मिक संस्कृति स्वरूप तिलक लगाकर वातावरण को अत्यंत सुसंस्कृत बना दिया । जन-जन ने भारतीय विरासत व संस्कृति को समृद्ध करते सनातन संस्कृति जगतगुरु स्वरूपों के संकल्प एवं तर्पण, अर्पण के दिन को अत्यंत भाव विभोर होकर के साक्षात्कार किया ।
इस अवसर पर सोया भारत जाग उठा की अनुभूति हो रही थी। जय श्री राम के उद्घोष ने वातावरण को अत्यंत गुंजायमान कर दिया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर का सीधा प्रसारण बृहद स्क्रीन पर किया गया । जिसे देखकर विद्यालय परिवार भाव विभोर हो राम भजन में निमग्न दिखा । वही भारत के राजर्षि स्वरूप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिकता व संपूर्ण विश्व से पधारे संत महात्मा ऋषि मुनि को देखकर विद्यालय परिवार अत्यंत भाव विभोर हो गया। प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के पश्चात जन-जन वंदन अभिनंदन प्रसन्नचित मुद्रा में एक दूसरे को अभिनंदन करते नजर आए। प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम मितर ने राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर के नाम से उद्घोषित करते हुए भारत के उज्जवल भविष्य की कामना की ।