आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को बीसीएम वसंत एवेन्यू ,डुगरी में आयोजित अन्त: विद्यालय वैदिक भाषण प्रतियोगिता में भारतीय विद्या मंदिर किचलू नगर की छठी कक्षा की छात्रा हृष्टि ने शहर के 25 स्कूलों से आए प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर के विद्यालय का नाम रोशन किया, हृष्टि ने अपने विषय राष्ट्रीय अस्मिता का आधार -हिंदी पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करके न केवल प्रथम पुरस्कार ही जीता बल्कि सभा में उपस्थित सभी सभा जनों की भरपूर सराहना और वाह - वाही भी अर्जित की ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल ने हृष्टि के प्रथम आने पर उसको वक्तव्य तैयार करवाने वाले अध्यापक और माता-पिता को उसकी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई दी ।