Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2025-26

Message Board

« Back

​गौरवमई इतिहास को अपने ऑंचल में संजोकर रखने वाली राजभाषा - हिंदी को सम्मानित करते हुए भारतीय विद्या मंदिर किचलू नगर ने मनाया हिंदी दिवस « 14/Sep/2024

भारतीय विद्या मंदिर किचलू नगर, लुधियाना में सभी भाषा अध्यापकों द्वारा विद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हिंदी सुलेख लेखन में सक्रिय भागीदारी करते हुए देवनागरी को अलंकृत किया। विद्यालय के सभी गणमान्य सदस्यों व अध्यापक वर्ग ने हिंदी को भारत की आत्मा के रूप में प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों में इसके प्रति सम्मान व दिलचस्पी पैदा करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की । इस क्रम में जहां एक तरफ हिंदी को वैश्विक स्तर पर ले जाने की बात कही गई वहीं हिंदी की सहस्त्र धारा से उत्पन्न विभिन्न विधाओं - हास्य कविता पाठ,काव्य प्रस्तुति व भाषण आदि गतिविधियों का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम की रोचकता को बनाए रखने के लिए स्वर एवं व्यंजनों पर  आधारित खेल  व  शब्द निर्माण जैसे मनमोहक खेलों की प्रस्तुति द्वारा कार्यक्रम को अत्यंत मनोरंजक तथा उत्साहवर्धक बनाया गया।  प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाऍं दीं व अध्यापकों को इस गौरवमयी भाषा के प्रचार-प्रसार का दायित्व निभाने का आह्वान किया।